मलानपुर के इंजीनियर दुश्यंत को मिला इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2025

भिण्ड, 28 मई। भारत की तकनीकी प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर सम्मानित करते हुए मलानपुर में कार्य कर चुके इंजीनियर दुश्यंत यादव को इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारतीय अचीवर्स फोरम द्वारा उन प्रवासी भारतीयों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने विदेशों में अपने उत्कृष्ट कार्यों से भारतीय समुदाय का गौरव बढाया है।
भारतीय अचीवर्स फोरम का उद्देश्य ऐसे भारतीयों को प्रोत्साहित करना है जो विदेशों में रहकर अपनी उपलब्धियों से भारत की छवि को सशक्त बनाते हैं। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता, समर्पण और नेतृत्व से अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी अलग पहचान बनाई हो। दुश्यंत यादव ने भारत में एक्जोनोबल (डूलू एण्ड पेंट्स) की मलानपुर (ग्वालियर) स्थित विश्व स्तरीय फैक्ट्री की स्थापना में एक मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग और ईएचएस मैनेजर के रूप में काम करते हुए न केवल संयंत्र का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया, बल्कि संचालन से जुडे महत्वपूर्ण पहलुओं को भी नेतृत्व दिया।
वर्तमान में दुश्यंत अमेरिका की एक अग्रणी मल्टीनेशनल कंपनी में लीडरशिप भूमिका में कार्यरत हैं, जहां वे एनवायरमेंटल हेल्थ एण्ड सेफ्टी (ईएचएस) विभाग का संचालन कर रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने इसी कंपनी में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों में तकनीकी विभाग का नेतृत्व किया था। दुश्यंत यादव के इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से न केवल मलानपुर बल्कि पूरे देश को गर्व की अनुभूति हुई है। उनकी यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा से वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं।