कथा वाचक कौशिक महाराज पहुंचे दंदरौआधाम

भिण्ड, 24 मई। प्रसिद्ध कथा वाचक कौशिक महाराज वृंदावन धाम ग्वालियर से कथा का समापन करके शनिवार को दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान की पूजा-अर्चना की। महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज ने उनका शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस दौरान कौशिक महाराज ने चर्चा में मंहत से कहा कि दंदरौआ धाम में आकर मन शांत एवं आध्यात्मिक अनुभव होता है। डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने मात्र से असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।