पानी से न लगे डर इसलिए सबको सिखाया हुनर : यादव

-समर कैम्प में बच्चों को गौरी सरोवर में कराई वाटर स्पोर्ट की गतिविधियां

भिण्ड, 24 मई। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब में संचालित समर कैम्प में शनिवार को शहर के गौरी सरोवर पर बच्चों को वाटर स्पोर्ट की गतिविधियों से रूबरू कराया गया। क्लब के संचालक निश्चल यादव और उनकी टीम ने सभी बच्चों को तैराकी के गुन सिखाए और भविष्य में इसमें अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित भी किया।
समाजसेवी और खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने सौ से अधिक बच्चों को वाटर स्पोर्ट की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को इस खेल में भविष्य के लिए प्रेरणा दी। इस अवसर पर बडी संख्या में बच्चों के अभिभावक और समाजसेवी मौजूद थे। इस दौरान जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, प्रो. अभिषेक यादव, डॉ. साकार तिवारी, डॉ. तोशेन्द्र शर्मा, विजय यादव, माधवी चौधरी, माधवी पंकज, शिवानी शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।