बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

भिण्ड, 24 मई। गोहद नगर में संचालित सिंगिंग बर्ड इंग्लिश स्पोकन हब कोचिंग सेंटर पुलिस थाने के पास कोचिंग संचालक शैलेन्द्र गुप्ता सोम सर द्वारा छात्र-छात्राओं को नई पहल के तहत पढाया जाता है, जिसमें सीनियर छात्र अपने जूनियर छात्रों को भी अपना अनुभव साझा करते हैं। वर्ष 2024-25 के कक्षा 10वी एवं 12वी के परीक्षा परिणाम में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को संचालक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल ऑफिसर गोहद डॉ. सृष्टि जैन, आइसीआइसीआइ बैंक मैनेजर सत्यांशु सक्सेना, गौरव गोहद के आतिथ्य में सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कु. प्रज्ञा गुर्जर एवं सुहानी जैन ने किया।
अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सृष्टि जैन ने कहा कि जीवन एक संघर्ष है, इसमें हमें अपनी सोच ऊंची रखते हुए अपने आप में तय करना होगा कि हम अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकें। इसलिए जिस विषय में अधिक रुचि है उस विषय को चुनकर आगे बढना चाहिए। वहीं जीवन में यदि परेशानी आती हैं तो उनका भी सामना करना चाहिए। जिस लक्ष्य को पाने का जज्बा लेकर सभी लोग बढते हैं उनको अति शीघ्र मंजिल मिलती है।
आइसीआइसीआइ बैंक मैनेजर सत्यांशु सक्सेना ने कहा कि कई लोग कॉमर्स विषय का चयन करके ही बैंक लाइन में पहुंचने की सोचते हैं, लेकिन इसके अलावा भी अन्य विषय का भी एग्जाम देकर बैंकिंग लाइन मिल सकती है। सभी को पढाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पर भी ध्यान देना चाहिए। बैंकों में क्या-क्या कार्य किए जाते हैं यह सब अनुभव भी साझा किए।
गौरव गोहद ने कहा कि हमें सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं सभी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाएं भी प्रचलन में हैं और उनका ज्ञान भी हमें होना चाहिए। शिक्षा जीवन में बहुत ही आवश्यक है, इसलिए अपने अनुभवों को हमेशा साझा करना चाहिए और दूसरों से मिलने वाली ज्ञान की बातों को ग्रहण करना चाहिए एवं बुराइयों को निकालना चाहिए। संस्थान के संचालक शैलेन्द्र गुप्ता सोम सर ने सभी छात्रों के प्रयास को सराहा और कहा कि जब भी किसी छात्र को शब्द समझने में समस्या हो तो कभी भी संपर्क कर सकता है। उन्होंने सभी छात्रों के प्रयास को सराहा और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये छात्र छात्राएं हुए सम्मानित
समीक्षा दुबे 99 प्रतिशत, वीरप्रताप 98, साक्षी जैन 97, शुभम राठौर 96, खुशी जैन 95, अनुज शर्मा 95, नकुल राठौर 94, सिमरन बाथम 94, पलक अली 93, वैष्णवी तोमर 92, प्रतिभा शर्मा 92, रोहित राठौर 91, अमन शर्मा 91, तनिष्का भटेले 90 सहित कुल 44 छात्र छात्राएं एवं कक्षा 12वीं में प्राची गोयल (जिले में दूसरा स्थान) 96, वंश शर्मा 93, रिया गोयल 92, अमरीश माहौर 92, युवराज व्यास 91, सुनैना कुशवाहा 91, प्रियांशी राठौर 91, अर्जुन यादव 90, वंशिका गुप्ता 90, विक्रम तोमर 90, दिया अग्रवाल 90 प्रतिशत अंक सहित 37 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।