योग से नष्ट होते हैं रोग और गंदे विचार : योग शिक्षक

– पारसनाथ धर्मशाला में चल रहा है योग शिविर

भिण्ड, 24 मई। पारसनाथ धर्मशाला में चल रहे योग शिविर में मौ नगर के बुजुर्ग महिला एवं बच्चे बढ-चढकर योग कर रहे हैं, स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं एवं अपने भजनों के मध्यम से नई स्फूर्ति दे रहे हैं।
योग शिक्षक लच्छीराम गौड एवं देवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा शिविर में आने वाले लोगों को नियमित योग कराया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग करने से रोग नष्ट तो होते हैं, साथ-साथ मन के गंदे विचार भी नष्ट हो जाते हैं। राजेश तिवारी द्वारा प्रतिदिन योग करने के बाद स्वल्पाहार एवं काढा की भी व्यवस्था रहती है। योग करने वालों में अजीत जैन, इन्द्रसेन मास्टर, वीरेन्द्र सिंह यादव पप्पू पार्षद, लाखन सिंह कुशवाहा, पारस जैन, गोविनदी जैन, डॉ. शिवम यादव, गोपाल सेन, विनय जैन, राहुल जैन, धर्मेन्द्र यादव, सनी जैन आदि जन उपस्थित रहकर योग कर रहे हैं।