पांच वर्ष पूर्व हत्या, लूट, अपहरण का इनामी आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 23 मई। देहात थाना पुलिस ने इलाके के देहरा गांव में हत्या कर पांच साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अन्य अपराधी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य के अनुसार तीन सितंबर 2019 को मृतक महेश सिंह तोमर निवासी देहरा के खेत में पोकलेन मशीन से हो रही मिट्टी की खुदाई को लेकर रात्रि में हुए विवाद पर से आरोपी इमरान खान पुत्र बशीर खान निवासी झांसी मोहल्ला भिण्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेश तोमर की गोली मारकर हत्या कर उसी के खेत में पोकलेन मशीन से दफनाकर फरार हो गये थे। जिस पर से फरियादी दीपू सिंह तोमर ने थाना देहात में शिकायत की थी। जिस पर अपराध क्र.527/19 धारा 302, 201, 120 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी इमरान खान शातिर किस्म का बदमाश है, जो हर बार पुलिस की गिरफ्त से बचता आ रहा था। आरोपी को पकडने के लिए पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी आदतन अपराधी था जिस पर लूट, हत्या, अपहरण, जुआ, छेडखानी, मारपीट, हवाई फायर, हत्या का प्रयास आदि गंभीर अपराध थाना देहात, सिटी कोतवाली, मेहगांव में पंजीबद्ध हैं। आरोपी बहादुरगढ हरियाणा में पिछले 5 वर्ष से रहकर कलर का कार्य कर रहा था। जो कुछ दिनों पहले भोपाल आकर कलर का कार्य करने लगा था। गरुवार को मुखबिर की सूचना पर से उक्त आरोपी को भिण्ड रेलवे स्टेशन के पास से मय 315 बोर के देशी कटटा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।