बिना अनुमति खनन कार्य में लिप्त लोडर किया जब्त

भिण्ड, 16 मई। जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन/ परिवहन/ भण्डारण की रोकथाम हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत रात्रि करीब 10.30 बजे निरीक्षण के दौरान ग्राम मेंहदा में खनिज रेत का बिना अनुमति खनन कार्य हेतु एक लोडर रखी पाई जाने पर तुरंत ही खनिज अधिकारी को मौके पर बुलाकर लोडर को जप्त करने के निर्देश दिए। खनिज अधिकारी संजय धाकड ने लोडर को जब्त कर थाना ऊमरी में सुरक्षार्थ रखवाया गया। जब्त वाहन पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन, भण्डारण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का 17 एवं 18 को निराकरण कराएं

भिण्ड। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने 17 एवं 18 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित कर कहा है कि जिन विभागों की सीएम हैल्पलाईन शिकायतें लंबित हैं वे विभाग उक्त दोनों दिवसों में कार्यालय को खोलकर लंबित सीएम हैल्पलाईन शिकायतों का निराकरण कराएंगे। साथ ही कलेक्टर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से सुबह 10.30 बजे लंबित सीएम हैल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी तथा शाम सात बजे निराकरण की गई शिकायतों की जानकारी ली जाएगी।