-पूर्व सैनिकों ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
भिण्ड, 14 मई। मप्र के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान ‘प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों को मारने के लिए अपनी बहन को भेजा’ का जिले में विरोध हो रहा है। बुधवार को गोहद और मेहगांव में इंडियन वेटरंस ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया।
पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी एक समर्पित सैन्य अधिकारी हैं और उनके प्रति मंत्री का यह बयान न केवल अशोभनीय है, बल्कि सेना के मनोबल को गिराने वाला भी है।
मेहगांव, गोहद में दिया ज्ञापन
मेहगांव में सेवानिवृत्त कैप्टन कालीचरण शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सूबेदार रामदत्त शुक्ला, नायब सूबेदार जनक सिंह फौजी और अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे। वहीं गोहद में इंडियन वेटरंस ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष महेश करारिया फौजी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अंतराम प्रजापति फौजी, बंटी जादौन, सोनू शर्मा, पुखराज भटेले, अनिल रेपुरिया, बच्चू सिंह आदि मौजूद रहे।
मंत्री के खिलाफ शीघ्र हो कार्रवाई
पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन में मांग की है कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह जैसे गंभीर प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए और उन्हें मंत्री पद से तत्काल हटाया जाए। पूर्व सैनिकों ने कहा है कि सरकार द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।