परशुराम सेना ने ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर दर्ज कराई एफआईआर

-सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर युवक की जानकारी निकाली, फिर नामजद मामला दर्ज कराया

भिण्ड, 14 मई। ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ब्राह्मण समाज सहित हिन्दू धर्म पर अभद्र टिप्पणी कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसके बाद ब्राह्मण समाज व परशुराम सेना एकत्रित होकर सिटी कोतवाली पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत की। जिस पर पुलिस ने परशुराम सेना के अध्यक्ष देवेश शर्मा के आवेदन पर आरोपी युवक धर्मेन्द्र जाटव निवासी ग्राम नाली पुरा थाना देहात के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
विगत मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ब्राह्मण समाज व हिन्दू धर्म को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट के स्क्रीन शार्ट तेजी से वायरल हुए। जिसके बाद परशुराम सेना एक्टिव हुई और युवक की जानकारी निकालने के लिए अपने स्तर से जांच पडताल शुरू की, जिस पर आरोपी युवक का नाम धर्मेन्द्र जाटव और पता देहात थाना क्षेत्र के नाली पुरा ग्राम का होना पता चला। जिसकी पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद मामला पुलिस के पास ले जाया गया। पुलिस को आपत्ति जनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट दिखाकर आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।
आरोपी युवक ने अपनी विवादित पोस्ट में सामाजिक सौहार्द बिगाडने वाली टिप्पणी कीं। जिसमें उसने प्रत्येक ब्राह्मण को मारने के लिए एक लाख का इनाम रखने की मांग करने जैसी तुच्छ मानसिकता का प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उसने हिन्दू धर्म पर भी अभद्र टिप्पणी की। मामले में आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस दौरान राजमणि शर्मा, विमल जोशी, राजीव बरुआ, अजय शर्मा, मयंक दीक्षित, गिर्राज बोहरे, सूरज बरुआ, शैलेन्द्र मिश्रा, सूरज बरुआ, दीपू दुबे, राहुल शर्मा, संतोष त्रिपाठी, रिशेन्द्र राजावत, गौरव तोमर, भूरे दीक्षित, कौशल शर्मा, छोटू दुबे, शैलेन्द्र भदौरिया, सौरभ राजावत आदि ने इस मामले पर टीआई से कडी कार्रवाई की मांग की है।