निगमायुक्त ने की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर, 13 मई। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अप्रैल माह की शिकायतों को प्राथमिकता से संतुष्टि के साथ बंद कराएं। तीन दिवस में अगर सुधार नहीं दिखता है तो संबंधित विभागाधिकारी को नोटिस जारी किया जाएगा। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के निराकरण समय सीमा में नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही प्रकाश, उद्यान, सिविल, सीवेज, जनकल्याण, स्वच्छता आदि की अधिक शिकायतें मिलने तथा उनका निराकरण समय सीमा में नही होने पर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों को अटेंड नहीं करने पर काफी नाराजगी व्यक्त की। बैठक के दौरान नामांतरण के प्रकरण की समीक्षा के दौरान 10 माह से लंबित प्रकरण मिलने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि नामांकन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें।
बैठक में यह भी निर्देशित किया कि वरिष्ठ अधिकारी सुबह क्षेत्र भ्रमण कर स्वच्छता का कार्य देंखे। विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान जीआईएस सर्वे की प्रगति रिपोर्ट देखी इसके साथ ही समग्र ई केवाईसी की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया अगली बैठक तक ई केवाईसी में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही बैठक में अन्य कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।