ग्वालियर, 13 मई। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त संघप्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज पूर्व विधानसभा अंतर्गत गरम सडक मुरार, गणेश मंदिर एवं सदर बाजार पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले एवं फुठपाथियों को हटाया जाकर सामान जब्ती की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों से 4700 का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही विवेकानंद चौराहा से थाटीपुर चौराहा तक यातायात में बाधक हाथ ठेले एवं गुमटी वालो को हटाया गया। साथ ही फुटपाथ घेर कर कर गन्ने की जूस की दुकानें संचालित की जाकर अस्थाई अतिक्रमण किया गया था, उक्त अतिक्रमण को हटाया जाकर फुटपाथ खाली कराया जाकर सामान जब्ती की कार्रवाई की गई। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर आठ हजर रुपए का जुर्माना वसूला इसके साथ ही विधानसभा केन्द्रीय आयुर्वेद हॉस्पिटल स्थित पीडार डेंटल क्लीनिक के सामने से यातायात अवरुद्ध कर रहे हाथ ठेले वालों को हटाया जाकर सामान जब्ती की कार्रवाई की गई। साथ ही माडरे की माता से चंद्रवनी नाका चौराहा तक हाथ ठेले एवं गुमटी संचालक द्वारा फुटपाथ घेर कर अस्थाई अतिक्रमण किया गया था। जिसको कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही सामान जब्ती की कार्रवाई की। ठेला गुमटी संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि फुटपाथ पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए, अन्यथा मदाखलत विभाग द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं (पूर्व ) दल सहित की गई। शाम को मदाखलत अमले द्वारा रेलवे स्टेशन के एंबियंस होटल चौराहे से स्टेशन बजरिया होते हुए बस स्टैण्ड तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 150 अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान थाना प्रभारी श्रीकृष्ण प्रताप सिंह तोमर, मदाखलत इंस्पेक्टर आजाद खान एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।