ग्वालियर, 13 मई। निगमायुक्त संघप्रिय ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए आम जनों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया तथा संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला सहित सभी विभागाधिकारी उपस्थित रहे।
निगम मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त संघप्रिय को वार्ड 6 घास मण्डी नौमहिला निवासी सुमित ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की। वार्ड 13 कोटा वाला मोहल्ला निवासी धर्मकांत शुक्ला द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर किए गए पक्के निर्माण को हटाए जाने के संबंध में, वार्ड 42 ऊदाजी की पायगा लश्कर निवासी निशा कालानी ने शिकायती आवेदन में अवैध नामांतरण की कार्रवाई रोकने के संबंध सहित अनेक शिकायतकर्ताओं ने अपने आवेदन निगमायुक्त को दिए। जिस पर निगमायुक्त संघप्रिय द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नामांकन, सडक, पेयजल, अतिक्रमण, सीवर, सफाई सहित अन्य बिंदुओं को लेकर नागरिकों द्वारा लगभग 29 आवेदन जनसुनवाई में लगाए गए, जिनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।