पुलिस परिवार के बच्चें के लिए हार्टफुल नेस ब्राइटर माइंस क्लासेस का आयोजन

ग्वालियर, 12 मई। पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पुलिस लाइन ग्वालियर में हार्टफुलनेस ब्राइटर माइंड्स की क्लास का आयोजन किया गया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मप्र पुलिस एवं हार्टफुलनेस विश्व मुख्यालय कन्हा शांतिवनम हैदराबाद के सहयोग से जिला ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी एएसपी सुमन गुर्जर एवं रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में शुक्रवार से पुलिस लाइन ग्वालियर में हार्टफलनेस ब्राइटर माइंस का कोर्स की क्लासेस को प्रारंभ किया गया है, जिसमें पुलिस परिवार के 5 से 15 साल तक के बच्चों को पहले बैच में केवल 16 बच्चों को सम्मिलित किया गया है। इस हार्टफुलनेस ब्राइटर माइंस का कोर्स की क्लासेस में सूबेदार सोनम पराशर, महिला आरक्षक रुचि जादौन एवं हार्टफुलनेस वॉलंटियर अंकुर गुप्ता द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस अवसर पर प्रशिक्षकों के अलावा सूबेदार अनुपम भदौरिया भी उपस्थित रहे।


शनिवार को दूसरे दिन हार्टफलनेस ब्राइटर माइंस का कोर्स में क्लास ली गई, जिसमें 5 से 15 साल तक के पुलिस परिवार के बच्चे उपस्थित रहे, जिनके मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए एक्टिविटीज कराई जा रही है। ब्राइटर माइंड्स कोर्स में सम्मिलित सभी विषयों पर प्रशिक्षण पुलिस लाइन ग्वालियर में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा आंख बंद करके कलर पहचानना शब्दों को याद करने की क्षमता बढाना जैसे अन्य प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इस प्रकार का प्रशिक्षण मन की शुद्धता और विचारों की सकारात्मकता ही जीवन को सुंदर बनाती है। इसलिए हर दिन प्रेम, करुणा और सच्चाई के साथ जीना चाहिए। ब्राइटर माइंड्स की क्लास निरंतर जारी है, क्लास में बच्चों में अतिउत्साह एवं आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है, जिससे बच्चे प्रतिदिन क्लास में उपस्थित हो रहे हैं और पूर्ण इंजॉय कर रहे हैं। उक्त कोर्स का पहले बैच की क्लासेस नौ दिवस तक संचालित रहेगी।