-कई महीनों से नहीं मिल रहा मोबाइल नेटवर्क, कार्यालय में लटका रहता ताला, उपभोक्ता परेशान
भिण्ड, 12 मई। भारत संचार निगम लिमिटेड ने वर्षों पहले लाखों रुपए खर्च कर कृषि उपज मण्डी के सामने किराये का एक मकान लेकर नवीन टेलीफोन मशीनें एवं मोबाइल टावर लगाया था। ताकि आलमपुर के उपभोक्ताओं को भारत संचार निगम लिमिटेड की टेलीफोन एवं मोबाइल की बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकें। लेकिन आलमपुर में पिछले कई वर्षों से भारत संचार निगम लिमिटेड की मोबाइल सेवा ठप पडी हुई है। जबकि आलमपुर में अनेक मोबाइल उपभोक्ताओं के पास भारत संचार निगम लिमिटेड की मोबाइल सिम कार्ड मौजूद है। किन्तु आलमपुर के उपभोक्ता भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण भारत संचार निगम लिमिटेड की मोबाइल सिम कार्ड उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
बताया गया है कि आलमपुर में बने भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय में पहले तकनीशियन भी मौजूद रहता था, लेकिन अब नहीं बैठता। जब भी देखा जाए तो दूरसंचार कार्यालय में ताला लटका दिखाई देता है। इधर नगर के लोगों का कहना है कि प्रायवेट मोबाइल कंपनियों का रिचार्ज बढने के कारण अब अधिकांश मोबाइल उपभोक्ताओं का रुझान भारत संचार निगम लिमिटेड की मोबाइल सेवाओं की ओर बढ रहा है। अनेक मोबाइल उपभोक्ता भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल सिम कार्ड खरीदकर इसकी सेवाएं लेने के इच्छुक है। मगर आलमपुर में भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल नेटवर्क ठप होने के कारण मोबाइल उपभोक्ता इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं।
जबकि केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के लोगों को भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। नगर के मोबाइल उपभोक्ताओं ने भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि आलमपुर में भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल नेटवर्क चालू कराया जाए और उपभोक्ताओं को सहजता से इसके मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराए जाएं।
शोपीस बना खडा है मोबाइल टावर
भारत संचार निगम लिमिटेड ने आलमपुर के लोगों को मोबाइल नेटवर्क सेवाएं देने के उद्देश्य से कृषि उपज मण्डी कार्यालय के सामने एक भवन किराये पर लेकर मोबाइल टावर तो लगवाया था। किन्तु भारत संचार निगम लिमिटेड का टावर लगने के बाद नगर के मोबाइल उपभोक्ताओं को इसका बिल्कुल भी लाभ नहीं मिला है। बताया गया है कि आलमपुर में भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल नेटवर्क कई वर्षों से ठप पडा हुआ है और टावर केवल शो पीस बना खडा नगर की शोभा बढा रहा है। नगर के मोबाइल उपभोक्ताओं को भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएं तो मिल नहीं रही लेकिन मकान मालिक को हजारों प्रति माह किराया जरूर पहुंच रहा है।