-इलाज के लिए ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत
भिण्ड, 12 मई। देहात थाना इलाके में नेशनल हाईवे 719 ग्वालियर-इटावा मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब छह बजे ग्वालियर रोड स्थित सिटी पैलेस के सामने डिवाइडर पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक के पहिए उसके हाथ-पैर के ऊपर से गुजर गए।
जानकारी के अनुसार गंभीर बघेल उम्र 40 वर्ष पुत्र लालाराम बघेल निवासी स्वतंत्र नगर वार्ड क्र.35 भिण्ड रविवार की रात को बिना बताए घर से निकले थे। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे ग्वालियर रोड पर सिटी पैलेस के पास डिवाइडर पार करते समय ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.बी.4034 की चपेट में आ गए। ट्रक की टक्कर से वह सडक पर गिर पडे और पहिया उनके शरीर से होकर निकल गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद घायल को समय पर मदद नहीं मिल पाने के कारण वह करीब 20 मिनट तक हाईवे पर पडा तडपता रहा। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता महाराष्ट्र में टिक्की बेचने का काम करते थे और कुछ माह पहले ही भिण्ड लौटे थे। पिछले कुछ दिनों से उनके पिता को नींद नहीं आ रही थी। सुबह जब वे घर पर नहीं मिले तो परिजन उनकी तलाश कर ही रहे थे कि हादसे की खबर मिली।