घर से गायब हुई नाबालिग लडकी को पुलिस ने दिल्ली से किया दस्तयाब

ग्वालियर, 04 मई। जिले की पुरानी छावनी थाना पुलिस ने घर से गायब हुई नाबालिग लडकी को ऑपरेशन मुस्कान के तहत संगम विहार दिल्ली से दस्तयाब कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी छावनी उपनिरीक्षक क्षमा राजौरिया ने थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस की टीम बनाकर लगाया। इस दौरान थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम को थाने के अपराध क्र.102/25 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृता उम्र 17 साल निवासी पुरानी छावनी जिला ग्वालियर की पतारसी हेतु लगाया। पुलिस टीम द्वारा अपहृता की दस्तयावी हेतु उसके रिश्तेदारों, संभावित स्थानों एवं संदेहियों से पूछताछ की गई एवं उक्त नाबालिग अपहृता की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त अपहृता संगम विहार न्यूदिल्ली में देखी गई है। सूचना पर पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया। पुलिस टीम ने उक्त अपहृता को संगम विहार न्यूदिल्ली से दस्तयाब किय। उसके बाद पुलिस द्वारा उसके परिजनों को अपहृता के दस्तयाब होने के संबंध में सूचित किया जाकर उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। ज्ञात रहे कि पुरानी छावनी निवासी फरियादिया ने थाने में शिकायत की थी कि गत 26 मार्च को सुबह वह मजदूरी के लिए रेल्वे स्टेशन पर चली गई और मैंने घर पर वापस आकर देखा तो मेरी लडकी घर पर नहीं मिली। मैंने नाते-रिश्तेदारों में तलाशकी लेकिन कहीं नहीं मिली, मुझे शंका है कि मेरी लडकी को एक लडका बहला-फुसलाकर ले गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुरानी छावनी उपनिरीक्षक क्षमा राजौरिया, सउनि धर्मेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद, आरक्षक सूरज शर्मा, ममता चौधरी एवं वाहन चालक आकाश की सराहनीय भूमिका रही।