ग्वालियर, 04 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा आठ मई गुरुवार को विश्व रेडक्रास दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के माध्यम से बच्चों के लिए लिए चित्रांकन प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें 5 से 8 साल के बच्चे अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन कर सकते हैं। 9 से 15 साल वर्ग बी में बच्चेे रक्त का महत्व पर चित्रांकन करेंगे एवं वर्ग सी 15 साल से ऊपर वाले प्रतिभागियों के लिए विषय रक्त के महत्व का चित्रांकन करेंगे एवं बच्चों को रक्त की जानकारी भी दी जाएगी, रक्त पर परिचर्चा की जाएगी, रक्त कितने प्रकार के होते हैं, रक्त की जानकारी होना क्यों जरूरी है, आवश्यकता पडने पर हमें क्या करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. शिराली रूनवाल, डॉ. मनीष रस्तोगी बच्चों की जिज्ञासा दूर करेंगे। यह आयोजन स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर सुबह 10 बजे किया जाएगा। संस्था के धीरज गोयल, विशाल जैन, अशोक जैन ने आयोजन का लाभ उठाने का आग्रह किया है।