ग्वालियर, 04 मई। सायबर क्राइम विंग ग्वालियर एवं पंजाब ने संयुक्त कार्रवाई कर ग्वालियर से सायबर फ्रॉड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पंजाब की युवती से हुई सायबर ठगी की राशि अपने बैंक खाते में स्थानांतरित करवाई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को सूचना मिल रही थी कि ग्वालियर के कुछ लोग सायबर फ्रॉड कार्य हेतु फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उनमें फ्रॉड की राशि का स्थानांतरण करा रहे हैं। उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से फर्जी खाता खोलकर सायबर फ्रॉड में सम्मलित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने हेतु निर्देशित किया।
डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा द्वारा सायबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुशवाह के नेतृत्व में सायबर क्राइम विंग की टीम को फर्जी खाता खोलकर सायबर फ्रॉड में सम्मलित आरोपियों को पकडऩे हेतु लगाया। सायबर क्राइम विंग ने ग्वालियर में स्थित सभी बैकों को संदेश दिया कि किसी भी संदेही खाते की सूचना तत्काल सायबर क्राइम विंग को उपलब्ध कराएं। इस कार्रवाई के दौरान सायबर क्राइम विंग को सिटी यूनियन बैंक ग्वालियर में पदस्थ मैनेजर के जरिए सूचना मिली कि ब्रांच में एक खाताधारक आया है जिसके खाते के ट्रांजेक्शन संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। उक्त सूचना पर से तस्दीक हेतु सायबर क्राइम विंग की एक टीम सिटी यूनियन बैंक नया बाजार पहुंची, जहां खाताधारक खाते के स्टेटमेंट को देखा तो संदेहास्पद प्रतीत हुआ। पुलिस टीम ने खाते की डिटेल्स चेक की तो ज्ञात हुआ कि उक्त बैंक खाते में सायबर फ्रॉड के तीन लाख रुपए पंजाब से क्रेडिट हुए हैं। उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि मलेर कोटला पंजाब में एक युवती के साथ 16 लाख 50 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई, जिसमें से तीन लाख रुपए ग्वालियर स्थित एक खाते में स्थानातंरित हुए हैं। इसके संबंध में शिकायत फरियादिया द्वारा सायबर क्राइम थाना मलेर कोटला पंजाब में की गई थी। खाताधारक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कमीशन लेकर खाते बेचने व रुपए निकालने का कार्य करता है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा सायबर क्राइम थाना मलेर कोटला पंजाब पुलिस को अवगत कराया गया। शनिवार को सायबर क्राइम मलेर कोटला की एक टीम ग्वालियर पहुंची जहां से उक्त खाताधारक आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लिया व आरोपी को न्यायालय से ट्राजिट वारंट प्राप्त किया गया है। सायबर क्राइम मलेर कोटला पंजाब पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, सायबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, निरीक्षक रामबिहारी शर्मा, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह राजपूत, रवि लोधी, कीर्ति अजमेरिया, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, आरक्षक शिवशंकर शर्मा, सुमित सिंह भदौरिया, गौरव भदौरिया, ओमशंकर सोनी, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर, हरीओम व्यास, सोनू परिहार, रणवीर यादव, रत्नेश राजावत, रामवीर सिंह, सुनीता कुशवाहा, मेघा श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।