-पुलिस अधीक्षक बोले- कोई भी ब्लैक मेलिंग करे तो तुरंत सूचना दें
भिण्ड, 03 मई। जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव का भिण्ड बताया कि जो जिले के सरपंच, सचिवों, पटवारियों, शिक्षकों, आंगनबाडियों, डॉक्टरों एवं जिले के अधिकारियों के नाम पर ब्लैकमेलिंग करते हैं उन पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा है कि जिले में विगत समय से सूचना के विभिन्न माध्यम से लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं कि कुछ यू-ट्यूबर और व्हाटसएप यूजर्स संगठित गिरोह द्वारा जिले में जनता व शासकीय विभाग जैसे सरपंच, सचिवों, के अन्य विभाग आगनबाडी कार्यकर्ता, शासकीय अध्यापकों, माइनिंग विभाग, आरएमपी संचालित क्लिनिकों को संबंधित को न्यूज भेज कर लगातार पैसें की मांग कर ब्लैक मेलिंग कर आर्थिक लाभ एवं अन्य निजी लाभ प्राप्त किए जा रहे हंै, जो पूर्णत: अवैधानिक हंै।
एसपी डॉ. यादव ने कहा है कि जिले में आपको किन्ही भी ब्लैकमेलरों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी आमजन को जन हित में सूचित किया है कि इस प्रकार के संगठित गिरोह द्वारा आपको ब्लैकमेल किया जाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। उपरोक्त कृत्य ब्लैक मेलिंग की धारा के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने आमजन से ऐसे लोगों से सजग रहने की अपील की है।