अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड का संचालन एक माह में करें प्रारंभ, संचालन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं करें चाक-चौबंद

– प्रभारी मंत्री सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री तोमर ने विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

ग्वालियर, 29 अप्रैल। ग्वालियर में नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड (आईएसबीटी) का संचालन एक माह में प्रारंभ किया जाए। संचालन से पूर्व बसों का रूट निर्धारण, यात्रियों को बस स्टैण्ड तक पहुंचाने की व्यवस्था के साथ ही बस स्टेण्ड की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ शहर विकास के कार्यों के अवलोकन के दौरान आईएसबीटी का निरीक्षण करते हुए यह बात कही।
शहर विकास की विकास परियोजनाओं का अवलोकन करते हुए कार्यों को तीव्र गति से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर नागरिकों के लिए समर्पित करने की बात भी प्रभारी मंत्री सिलावट ने कही। इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया, जन प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री तोमर ने इंटक मैदान स्थित सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया। साथ ही दुकानदारों से विस्तार से चर्चा की। सब्जी मण्डी प्रांगण में स्मार्ट टॉयलेट निर्माण करने के निर्देश दिए। पुरानी सब्जी मण्डी में दुकानों के निर्माण के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर एनओसी प्राप्त करने के संबंध में कार्य करने के लिए भी कहा। भ्रमण के दौरान गोसपुरा नं.एक वार्ड-11 में मेन रोड के पास वाहन पार्किंग निर्मित करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री सिलावट ने तानसेन मकबरे तक के पहुंचमार्ग को व्यवस्थित करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने किलागेट चौराहा सौंदर्यीकरण एवं थाने के पास नवीन मार्केट निर्माण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से 3 करोड 50 लाख रुपए की राशि दुकानों के निर्माण हेतु स्वीकृत है। उक्त कार्य को तत्परता से प्रारंभ किया जाए। किलागेट पर यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए किलागेट से घास मण्डी तक के मार्ग को चौडीकरण करने हेतु भवन स्वामियों के साथ बैठक करने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही सिटी बस भी किले तक संचालित हो। इसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने थाने के आसपास रखे जब्तशुदा पुराने वाहनों को विधिवत हटाने के निर्देश भी दिए।
प्रभारी मंत्री सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री तोमर ने शासकीय उमावि पटेल स्कूल के नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के नवीन भवन के निर्माण स्थल के आस-पास के अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के दिशा-निर्देश दिए। स्कूल भवन के चारों ओर सीवर लाइन डालने एवं मार्ग के चौडीकरण कार्य को भी तत्परता से करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मलगढा चौराहा के आसपास बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए बरसात से पूर्व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एलीवेटेड रोड का कार्य तेजी के साथ किया जाए
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्रिपल आईटीएम के समीप से नवनिर्मित एलीवेटेड रोड जो कि 350 करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही है, इस कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त कर दिसंबर 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए। इसके साथ ही एलीवेटेड रोड के नीचे अतिरिक्त स्थान पर हॉकर्स जोन एवं पार्किंग की व्यवस्था हो, इसके लिए भी विधिवत प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जाए।
दीनदयाल रसोई में मंत्री द्वय ने किया भोजन
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंटक मैदान स्थित सब्जी मण्डी के निरीक्षण के दौरान प्रांगण में स्थापित दीनदयाल रसोई का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वय ने दीनदयाल रसोई में बैठक ही भोजन भी किया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने दीनदयाल रसोई की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु अपनी निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
रेलवे स्टेशन का भी किया अवलोकन
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.4 पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने सौंदर्यीकरण कार्य को तेजी के साथ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्य की प्रगति की प्रति सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा करने के साथ ही आवश्यकता हुई तो केन्द्रीय रेल मंत्री से भी इस संबंध में भेंट कर चर्चा की जाएगी।
चेतकपुरी रोड का निर्माण तत्परता से करें
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निरीक्षण के दौरान चेतकपुरी रोड का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चेतकपुरी रोड पर सीवर लाइन डालने के कारण रोड खराब होने के कारण आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए प्रभारी मंत्री सिलावट ने सडक निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय को सडक निर्माण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा है। आम जनों को आ रही समस्याओं को देखते हुए यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं।