ग्वालियर, 29 अप्रैल। विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले ग्रामीण खिलाडियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। ऐसे ही चीनोर गांव के प्रतिभाशाली वाटर स्पोर्टस खिलाडी आदित्य प्रताप सिंह गुर्जर ने भोपाल में हुई केनोइंग-कायकिंग वाटर स्पोर्टस में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है।
जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को भोपाल में 35वां नेशनल केनोइंग-कायकिंग वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। चार दिवसीय 28 अप्रैल तक चली इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड के ग्राम चीनोर निवासी आदित्य प्रताप गुर्जर पुत्र गजेन्द्र गुर्जर ने भी भाग लिया था। भाजपा नेता चतुर सिंह दद्दू के नाती आदित्य प्रताप गुर्जर ने केनोइंग-कायकिंग वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले में 2 किमी, 500 एवं 200 मीटर में अपने प्रतिद्वंदी खिलाडियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। आदित्य के शानदार खेल पर मप्र की टीम प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही। आदित्य की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। भाजपा नेता चतुर सिंह दद्दू ने अपने नाती द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतितिगिता में खिलाडी अपनी केनो को पेडलिंग करते हैं और कायकिंग में कयाक का उपयोग करते हैं। दोनों हीं पानी पर चलने वाले खेल हैं। लेकिन केनाई में पेडलर घुटनों पर बैठते हैं। जबकि कायकिंग में वे सीट पर बैठते हैं।