ग्वालियर, 29 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष हरीपाल ने कहा कि आज निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारी स्वस्थ्य रहें तथा उनका भविष्य उज्जवल। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कर्मचारियों के पीएफ की राशि बैंक खाते में पंहुचाई गई। कार्यक्रम में उपनेता विपक्ष रवि तोमर आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव बृजेश श्रीवास्तव ने किया। जलविहार स्थित सभा भवन में आयोजित सेवानिवृत कर्मचारियों के विदाई समारोह में आज सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में परिषद से राजेन्द्र श्रीवास्तव, साप्र विभाग से हरिकिशन शाक्यवार, राजस्व से अशोक सेन, पार्वती बाई, स्वास्थ्य प्रहलाद खरे, संपत्तिकर से नरेन्द्र कांदू, साप्र विभाग से नरेन्द्र शर्मा, परिषद से मनीराम कुशवाह, सफाई संरक्षक दीपक पुत्र बाबूलाल, ताराबाई पत्नी पूरन, रामा पुत्र प्रभूदयाल, लक्ष्मण पुत्र भरोसी आदि शामिल हैं। विदाई समारोह में निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।