भिण्ड, 27 अप्रैल। छोटे तालाब भोपाल में चल रही कयाक, कैनोइंग राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में भिण्ड निवासी हर्ष शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा ने दो सिल्वर मेडल लेकर जिले का मान बढाया है। यह जानकारी किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि 24 से 28 अप्रैल तक चली 35वी नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट बालक, बालिका प्रतियोगिता में एक हजार और 500 मीटर में हर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वह गोल्ड से कुछ माइक्रो सेकेंड से चूक गए। हर्ष के बडे भाई अजातशत्रु शर्मा ने भी भिण्ड का नाम रोशन किया है, वह वाटर स्पोर्ट्स से एकलव्य अवार्ड लेने वाले भिण्ड के पहले खिलाडी हैं। हर्ष की उपलब्धि पर कयाकिंग कैनोइंग एसोशिएसन भिण्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव, निश्चल यादव, अनिल माझी, गगन शर्मा, प्रवेन्द्र शर्मा सहित समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।