घर से काम पर जाने निकला व्यक्ति गौरी सरोबर में कूदा

– परिजन बोले- आर्थित तंगी के चलते आत्महत्या की

भिण्ड, 26 अप्रैल। शहर के गौरी सरोबर में एक व्यक्ति का शव मिला है। शनिवार की दोपहर एक अधेड के पानी में कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आई। मन्दिर के पुजारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के करीब दो घंटे बाद मृतक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रेम नगर में रहने वाले गुटई उम्र 45 वर्ष पुत्र राजकुमार जाटव हर रोज की तरह काम पर निकला था। दोपहर को उसने गौरी तालाब पर काली माता मन्दिर के नजदीक कपडे उतारकर तालाब में छलांग लगा दी। जब युवक तालाब में डूबने लगा तो पूरा घटना महिला ने देखा और मन्दिर के पुजारी को बताई। पुजारी और आस पास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। रेस्क्यू दल ने मृत का शव पानी से निकाला। इसके बाद शिनाख्त दो घण्टे के बाद मृत के परिवारजनों ने की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। शव का पीएम कराया जा रहा है। मृतक के परिवार जनों के मुताबिक आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।