भिण्ड, 26 अप्रैल। जिले के मेहगांव विकास खण्ड के हरिपाल पुरा निवासी राजू निरंतर घुडसवारी में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक एवं खेलों में राजू का मार्गदर्शन करने वाले स्थानीय कोच राधेगोपाल यादव ने बताया कि सन 2024 अप्रैल से 2025 अप्रैल तक राजू ने मप्र खेल अकादमी में रहकर के कोच भागीरथ प्रसाद के मार्गदर्शन में 19 राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय स्तर पर आठ गोल्ड, पांच सिल्वर, छह ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। वह मप्र का प्रतिष्ठित अवार्ड एकलव्य और विक्रम लेकर पहले ही भिण्ड चंबल को गौरवान्वित कर चुके हैं।
अभी कुछ समय पहले ही खेल संचालक का दायित्व संभालने वाले एडीजी राकेश गुप्ता ने राजू सहित अन्य घुडसवार खिलाडियों से उन्होंने मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया, जिसमें राजू भदौरिया के सबसे अधिक मेडल होने की वजह से विशेष सम्मान मिला। राधेगोपाल बताते हैं कि राजू अपनी उम्र से अधिक परिपक्व सदैव से रहा है, यह मुकाम उसने कई प्रकार के संघर्षों से पाया है, आने वाला समय राजू के लिए नई चुनौतियों बाला होगा, परंतु राजू अपने हौसलों और अभ्यास से एशियन और ओलंपिक जैसे महत्वपूर्ण खेलों में भिण्ड और मप्र का नाम रोशन करेगा। उनकी इस कामयाबी पर समस्त खेल प्रेमियों की ओर से क्रीडा भारती अध्यक्ष राधेगोपाल यादव, प्रमोद गुप्ता, जन अभियान से शिवप्रताप सिंह, गगन शर्मा, राहुल यादव भूरे ने बधाई दी है।