भिण्ड, 26 अप्रैल। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले के विरोध में शनिवार को दबोह नगर में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर स्लामिक आंतकवाद का पुतला जलाया। सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ता पतारा बाग में एकत्रित हुए जहां हनुमानजी की पूजा अर्चना कर नगर में एक जुलूस निकाला गया, जो पतारा बाग, कोंच तिराहा, बस स्टैण्ड होते हुए झण्डा चौराहा पर पुतला दहन किया गया। इस जुलूस में कार्यकर्ता अपने हाथों में पाकिस्तान का पुतला लेकर चल रहे थे। रैली में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकबाद के खिलाफ सुन ले बेटा पाकिस्तान बाप तुम्हारा हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
पुतला दहन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने जिस तरह निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाते हुए कायरनामा हरकत की है, उसको लेकर संपूर्ण देश में आक्रोश की ज्वाला है। देश का हर व्यक्ति घटना से आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को इसका मुंहतोड जबाव देना चाहिए। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले में कडी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहलगाम में पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मारकर हत्या की गई, वह हिन्दुओं का खून खौला रही है। अब केन्द्र सरकार को आतंकियों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि वे कभी ऐसी घटनाओं की सोच भी ना सके।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भगवती दुवे, अवधेश गुप्ता बजरंगी, जिला महामंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भोले, आलमपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह कौरव, सतेन्द्र कौरव मारपुरा, टिंकू दीक्षित, सुमित मिश्रा, नरेन्द्र कौरव अंधियारी, महेन्द्र परिहार, जितेन्द्र कौरव, रविन्द मिश्रा बघेडी, टिंकू कुरेले, पप्पू महते, धर्मेन्द्र कौरव, दिलीप नायक, विश्वजीत, हृदेश नायक, नीरज राय, जगमोहन कौरव, जगत सिंह खटीक, संजू गुप्ता, मामा गुप्ता, बीरसिंह परिहार, कमलेश देवरी, अरविंद कुशवाह देवरी मौजूद रहे।