चोरी के माल सहित शातिर चोर गिरफ्तार

ग्वालियर, 20 अप्रैल। मुरार थाना पुलिस ने घास मण्डी स्थित सूने घर में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। निर्देशों के पालन में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी मुरार राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदनमोहन मालवीय ने थाना बल की एक टीम को अपराध क्र.164/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस के प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे चेक किए एवं फुटेज के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया तथा उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। थाना मुरार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि घास मण्डी मुरार में 10/11 अप्रैल की रात में हुई चोरी की घटना हुरावली निवासी एक व्यक्ति द्वारा की गई है। सूचना पर पुलिस की टीम को हुरावली में संदेही के घर पर तस्दीक हेतु भेजा गया, तलाशी के दौरान संदेही घर पर उपस्थित मिला, जिससे उक्त चोरी की घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आरोपी की निशादेही पर विवेकानंद चौराहा के पास पीएचई कार्यालय में रखे अपने कटिंग के सामन पाउडर के डिब्बे में से चोरी गया मशरुका एक पीली सोने जैसी धातु की कान का झाला (झुमका) जब्त किया गया। मुरार पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उससे क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात रहे कि फरियादी मोहनलाल झा उम्र 80 साल निवासी अकबगंज घास मण्डी मुरार ने थाने में शिकायत की थी कि 10 अप्रैल की शाम सात बजे वह अपने घर में ताला लगाकर दोस्त से मिलने के लिए मुरैना गया था, फिर वह 11 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे वापस अपने घर आया तो देखा कि घर के मैन गेट की कुण्डी टूटी हुई थी, जब घर के अंदर गया तो घर की तीसरी मंजिल पर कमरे में रखे लोहे के तीन बक्सों का ताला टूटा हुआ था, जिसमें मेरी पत्नी के सोने के कान के झाले एक जोडी व कुछ नगदी रुपए रखे हुए थे, जो नहीं मिले। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, प्रधान आरक्षक हरवीर सिंह, आरक्षक योगेन्द्र गुर्जर, जयहिन्द जादौन, बनवारी राजावत की सराहनीय भूमिका रही।