भिण्ड, 20 अप्रैल। मालनपुर नगर की एसबीआई बैंक वाली गली गौड कॉलोनी के पास स्थित एक मकान के ताले चोरों ने चटकाए और नगदी समेत घर के समान पर भी हाथ साफ कर ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी महिला के घर वापस आने पर लगी। इसकी शिकायत मालनपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मालनपुर थाना पुलिस को फरियादिया रश्मि मिश्रा पत्नी शैलेन्द्र मिश्रा उम्र 37 वर्ष ने बताया कि मेरे पति गुजरात में काम करते हैं और मैं 15 अप्रैल को राज्य शिक्षा केन्द्र की बैठक में भोपाल गई थी। जब मैं भोपाल से 18 अप्रैल को वापस लौटी तो देखा कि मेरे घर के बाहर मेन गेट का ताला टूटा पडा है। अंदर जाकर देखा तो अंदर का भी ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पडा मिला। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने खंगाला है। सामान जांचने पर पता चला कि चोरों ने घर से सोनी कंपनी की 32 इंची एलईडी, ट्रॉली बैग एवं अन्य घर का सामान कपडे समेत घर पर रखे पांच हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ कर ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।