सडक दुर्घटनाएं रोकने के लिए ग्राम पंचायतों ने सडकों के किनारे लगाए रेडियम शाइन बोर्ड

ग्वालियर, 16 अप्रैल। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्गों के नजदीक बसीं ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में सडक दुर्घटनाएं रोकने के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा सडक के दोनों ओर रेडियम शाइन बोर्ड लगाए गए हैं। जिले में 88 ग्राम पंचायतें मुख्य सडक मार्गों पर स्थित हैं। इन सभी पंचायतों द्वारा शाइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं।

विश्व धरोहर दिवस पर दर्शकों के लिए नि:शुल्क रहेंगे राज्य संरक्षित संग्रहालय व स्मारक

ग्वालियर। विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को दर्शकगण राज्य संरक्षित स्मारक नि:शुल्क देख सकेंगे। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। उप संचालक पुरातत्व एवं अभिलेखागार ग्वालियर पीसी महोबिया ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर ग्वालियर शहर में राज्य संरक्षित स्मारक एवं संग्रहालय मोतीमहल, गूजरी महल और किला स्थित संग्रहालय में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। ग्वालियरवासी विश्व धरोहर दिवस पर शहर के संग्रहालयों में स्थित पुरातत्व धरोहरों को देख सकेंगे।