ग्वालियर, 16 अप्रैल। नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर शहर की विभिन्न सडकों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
सहायक यंत्री अमित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सडकों पर पेच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत गुडा पुलिया से गुडा चक्की जाने वाली रोड पर, सिंधी धर्मशाला के पीछे बाडा, कंपू थाने के पास, महावीर भवन से टेम्पो स्टैण्ड तक, फूलबाग चौराहा के पास रेल पटरी वाली रोड, जनकताल पर, बारादरी चौराहा से सिंगपुर रोड एक तरफ, आनंद नगर तिराहा से वीनस पब्लिक स्कूल वाली रोड, गणेश कॉलोनी नयाबाजार, हेलीपेड कॉलोनी, पंतनगर, शकुंतलापुरी दर्पण कॉलोनी, बेटी बचाओ तिराहा, कुंअरपुर गांव, बरौआ गांव, एमएच चौराहा के पास, सिंगपुर रोड पर सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर पेच रिपेयरिंग कराई गई।