जिले की 2.73 लाख से अधिक लाडली बहनों को 33.38 करोड से अधिक राशि हुई अंतरण

भिण्ड, 16 अप्रैल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से प्रदेश की 1.27 करोड से अधिक लाडली बहनों के खाते में 1552 करोड से अधिक राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड रुपए की राशि 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। जिसमें भिण्ड जिले की कुल 2 लाख 73 हजार 611 लाडली बहनों को 1250 रुपए के मान से माह अप्रैल की भुगतान हेतु कुल राशि 33 करोड 38 लाख 6 हजार 950 रुपए का अंतरण किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड में बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना सहित अन्य अधिकारी एवं लाडली बहनें उपस्थित रहीं।

डॉ. जैन को पुन: मिली मौ के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं

भिण्ड। शा. समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौ में डॉ. संजय जैन ने लंबे अवकाश के बाद पुन: अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय जैन पिछले कुछ वर्षों से अवकाश पर थे। बीते दिन उन्होंने मौ के शासकीय अस्पताल में अपनी ज्वाइनिंग कराई है। उनके आने से अस्पताल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ गरीब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं।