खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग : नरेन्द्र सिंह

-विधायक ने भिण्ड मेला में तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

भिण्ड, 16 अप्रैल। स्व. हरिकिशन दास जाधव भूता की स्मृति में आयोजित वार्षिक मेला में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। वॉलीबॉल पहली बार पेरिस में 1924 के ग्रीष्म कालीन ओलंपिक में प्रदर्शन खेल के रूप में ओलंपिक खेलों में प्रदर्शित हुआ। इसमें पुरुषों और महिलाओं की टीमों ने अपने खेल की शुरुआत की, तब से ओलंपिक में यह एक स्थायी खेल के तौर पर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में देश के खिलाडियों को कई प्रकार के टिप्स दिए हैं। आज उनकी प्रेरणा से हमारे खिलाडी हर खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कर रहे हैं।
टूर्नामेंट के पहले दिवस पहला मैच केरल और हरियाणा के महिला खिलाडियों के बीच खेला गया। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच पहुंचकर उनसे परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं देते हुए अच्छे खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। मेला में तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कई राज्यों के महिला एवं पुरुष टीमें भाग लेने के लिए भिण्ड पहुंच रही हैं। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि, देवेन्द्र जैन दाढी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पवन जैन, पार्षदगण ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, दीपक शर्मा, रामाधार सिंह तोमर, भूरे यादव, मनीष पुरोहित आदि लोग शामिल थे।