भिण्ड, 15 अप्रैल। नव वसुंधरा श्रृंगार जन कल्याण फाउण्डेशन को सोमवार को बिरला ऑडिटोरियम जयपुर राजस्थान में विकसित भारत संकल्प सम्मेलन में राज्यपाल राजस्थान हरीभाऊ बागडे द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य नक्षत्र वाटिका स्थापना नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन आदि सामाजिक गतिविधियों के लिए फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरेकृष्ण शर्मा आजाद एवं उनकी टीम शुभम जैन पदाधिकारी राजस्थान इकाई आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवि कुमार, वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कैलाश जी, वरिष्ठ प्रचारक डॉ. महेश शर्मा, संस्थापक विकसित भारत संकल्प संस्थान माया टंडन, पद्मश्री अवार्ड जसकौर मीणा पूर्व मंत्री भारत सरकार, मोहित गौतम आदि के द्वारा आजाद ने राज्यपाल को फाउण्डेशन की ओर से रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया तथा संगठन के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
राज्यपाल ने फाउण्डेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए फाउण्डेशन के संकल्प संपूर्ण भारत में 1108 नक्षत्र वाटिका स्थापना के लिए उत्साह वर्धन किया एवं हमेशा सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने एवं मार्गदर्शन देने की बात कही। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 35 से अधिक देशों के प्रतिनिधि एवं 29 राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ. हरेकृष्ण शर्मा आजाद ने कहा कि पर्यावरणी आधारित विकास प्रकृति से जुडा हुआ हमारा जीवन, हमारी सोच, हमारी चिकित्सा पद्धति होगी, तभी हम विकसित भारत की बात कर पाएंगे। हमारे ऋषि महर्षियों ने इसी प्रकार की परंपरा वैदिक काल में बनाई थी हर एक चीज प्रकृति से जुडी थी, उस समय हम समृद्ध और विकसित थे। फाउंडेशन को सम्मानित होने पर फाउण्डेशन के संरक्षक स्वामी आदित्यपुरी महाराज, नीरज शर्मा, राघव उपाध्याय, अजय दीक्षित, डॉ. नामदेव शर्मा, धर्मवीर यादव, नितिन दीक्षित, डॉ. शौर्यप्रताप सिंह बेस, आशुतोष शर्मा, गुरुदास, जलसिंह राजावत, सोनू बघेल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।