पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, चले लाठी-डंडे

-दबोह पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की

भिण्ड, 15 अप्रैल। दबोह नगर में सोमवार को भीमराव अंबेडकर जयंती के उपरांत हुए विवाद में दबोह थाना पुलिस द्वारा तीन एफआईआर दर्ज की गई है। दबोह थाने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ करने पहुंचे जिस पर दबोह पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से तीन एफआईआर दर्ज की।
जानकारी के अनुसार झगडे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जिसके चलते सोमवार की शाम कोंच रोड गल्ला मण्डी गेट पर लगभग 20 मिनट तक पक्षों में लाठी डण्डे चले। मामले में थाना दबोह में राज परिहार पुत्र चरण सिंह परिहार निवासी ग्राम अमाहा की फरियाद पर अल्ताफ दोहरे व शाहिल उर्फ बाबा बाल्मीक पर धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आशुतोष पुत्र वीरेन्द्र दोहरे निवासी दबोह की फरियाद पर करू उर्फ केडी उदैनिया, भूरे कौरव, अंगद कौरव, प्रद्युम्न कौरव निवासी ग्राम अमाहा के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस, 3(1)(द), 3(1)घ, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट के तहत कायमी की गई। तीसरी कायमी शिवम पुत्र पुत्तू कौरव निवासी अमाहा की फरियाद पर आशुतोष, पवन, बाबा बाल्मीक अलताब दोहरे निवासी दबोह पर धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत कायमी की गई।