गहोई वैश्य समाज सेवा समिति गोहद ने किया सम्मान

भिण्ड, 14 अप्रैल। गहोई वैश्य समाज सेवा समिति गोहद द्वारा ग्वालियर में पधारे समाज के कमलेश सुहाने जिलाध्यक्ष मैहर भाजपा, दीपक सोनी जिलाध्यक्ष कटनी भाजपा, संदीप सरावगी, अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति झांसी, भोगीलाल बिलैया करेरा अध्यक्ष अयोध्या ट्रस्ट, राजेन्द्र बडेरिया पिछोर डीएसपी, संजय नीखरा कोषाध्यक्ष जीवाजी क्लब का जीवाजी क्लब में सम्मान किया गया
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र बडेरिया पिछोर एवं विकास कुचिया लहार ने किया। समिति के मंत्री गौरव रावत गोहद ने बताया कि समाज के एसके गुप्ता, एनपी छिरोलिया, अखिलेश गुप्ता सेंवढा, आनंद रावत असवार आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। गोहद से कमलेश लहारिया, किसनदास सोनी, रामशरण कसाव, सुनील सोनी, राकेश सावला जी, गौरव रेजा ने सभी अतिथियों को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी का सम्मान किया एवं सभी अतिथियों को भविष्य में गोहद पंचायत में आमंत्रित किया, जिसे सभी अतिथियों और सामाजिक बंधुओं द्वारा स्वीकार किया गया।