पंडोखर महोत्सव में शामिल हो रहे हैं हजारों भक्त

मिहोना 13 अप्रैल:- विश्व विख्यात त्रिकालदर्शी ग्रस्त संत पंडोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरु शरण महाराज के सानिध्य में 29वां महोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम 30 अप्रैल तक चलेगा। इस कार्यक्रम में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां पर हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंच रहे हैं। यह जानकारी महाराज के शिष्य बिंदु शर्मा  ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर सच्चिदानंद बाल प्रभु महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रस सदन कराया जा रहा है। 14 अप्रैल को बुंदेली लोकगीत, 15 अप्रैल को महाराज का जन्म उत्सव, 17 अप्रैल को छोटूसिंह रावड़ा ग्रुप राजस्थान की खाटू श्याम भजन संध्या, 18 अप्रैल को भोजपुरी नाइट, 19 अप्रैल को बुंदेली रंगारंग नाइट, 22 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 20 से 26 अप्रैल तक राघवेन्द्र पाराशर की प्रसिद्ध रामकथा आयोजित होगी। इस अवसर पर और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा महाराज गुरुशरण द्वारा दरबार लगाया जाएगा। वहां पर भक्तों की सारी समस्याएं हाल की जाएगी संपूर्ण पंडोखर धाम कुंभ में तब्दील हो गया है। जहां देश से हजारों भक्त प्रतिदिन दर्शन करने के लिए पधार रहे हैं। प्रतिदिन संतों एवं भक्तों का भंडारा किया जा रहा है।