भिण्ड, 07 अप्रैल। जिले के गोरमी थाना अंतर्गत ग्राम लक्ष्मी नारायण का पुरा की पीडिता द्वारा 14 जनवरी को दशरथ सोनू एवं धर्मेन्द्र गुर्जर ग्राम आरोली के विरुद्ध दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था, जिस पर 15 एवं 18 जनवरी को तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया था।
गत 4 अप्रैल को प्रकरण में राजीनामा को लेकर आपस में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के असफल हो जाने पर थाना गोरमी के अनुसार गुर्जर पक्ष के लोगों जयवीर, शिवराज घुलली, रामसुंदर एवं बिजराज द्वारा जाटव पक्ष के लोगों की मारपीट कर दी और उनके घर में आग लगा दी और आरोपी मोबाइल बंद कर घटनास्थल से फरार हो गए थ। प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट सुसंगत धाराओं में दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में में घटनास्थल का तत्काल मुआयना एएसपी संजीव पाठक, एसडीओपी संजय कोच्छा मेहगांव एवं थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। दोनों गांव में रात्रि में पुलिस टीम लगाई गई। गांव में आसपास की सर्चिग की गई, दबिश दी गई। इसी दौरान अगले दिन 5 अप्रैल शाम को थाना गोहद चौराहा अंतर्गत फिर से आरोपियों ने फरियादी पक्ष का वाहन रोककर नीरज जाटव से मारपीट कर दी, जिस पर थाना गोहद चौराहा में प्रकरण क्र.98/25 दर्ज किया गया। प्रकरण में तीन टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें रात्रि में मेहगांव और गोरमी के बीच के जंगल से घुल्ली गुर्जर और विजयराम गुर्जर निवासी शिवचरण का पुरा तथा पिपाहडी से जयवीर गुर्जर निवासी शिवचरण का पुरा थाना गोरमी को पुलिस की कस्टडी में लिया गया। जयवीर को चोट लगी होने से पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शेष आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगातार काम कर रही है।