भिण्ड, 07 अप्रैल। शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा छात्र, छात्राओं के लिए ओटो कैण, प्राईमावेरा, स्टेट प्रो, विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था की प्रभारी विभागध्यक्ष सिविल रूपल पुरोहित ने छात्र, छात्राओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही संस्था के नितिन पिपरौलिया द्वारा विषय की गहनता एवं वर्तमान तकनीकी परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सिविल इंजीनियरिंग में उपयोगी स्ट्रक्चरल डिजाइन से संबंधित ओटो कैण, प्राईमावेरा, स्टेटेरा, स्टेट प्रो की बेसिक उपयोगिता एवं भविष्य में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रभारी विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस आशीष शर्मा, व्याख्याता, अतिथि व्याख्याता एवं बडी संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।
मेंटिनेश के चलते मेहगांव में आठ अप्रैल को बंद रहेगी बिजली
मेहगांव। वनखण्डेश्वर रोड मेहगांव से संचालित 33/11 केवी उपकेन्द्र में आठ अप्रैल को अर्थिंग से संबंधित कार्य संचालित होने के कारण उपकेन्द्र से निर्गमित सभी 11 केव्ही फीडरों का विद्युत प्रदाय सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक अवरुद्ध रहने की संभावना है। जिसके कारण उक्त अवधि के दौरान मेहगांव में वनखण्डेश्वर रोड, मौ रोड, हाट बाजार, पुराना बस स्टैंड, पुरानी बस्ती, पचेरा रोड, जेल रोड एवं न्यू तहसील, न्यू कोर्ट एवं ग्राम-अजनोधा, मोरोली, मेघपुरा, सोनी, आलमपुरा के क्षेत्र का विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा। यह जानकारी विजली विभाग के एई प्रमोद शर्मा ने दी।