कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों के खिलाफ की कार्रवाई

ग्वालियर, 05 अप्रैल। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में सट्टा पर्ची पर दांव लगाते हुए दो सटोरियों को पकडकर उनके कब्जे से कुल 2780 रुपए नगदी एवं दो सट्टा पर्ची बरामद की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक मोहिनी वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्रातंर्गत कसेराओली भैरव बाबा मन्दिर के पास से एक सटोरियों को सट्टा पर्ची पर दांव लगाते हुआ पकडा, जिसने पूछताछ में स्वयं को तारागंज जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। सटोरिए के पास से एक सट्टा पर्ची एवं 2100 रुपए नगद जब्त किए गए। पकडे गये सटोरिए के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दूसरी कार्रवाई में हुजरात मार्केट के पीछे से एक सटोरिए को सट्टा पर्ची पर दांव लगाते हुआ पकडा, जिसने पूछताछ में स्वयं को आपागंज पुलिस चौकी के पास थाना माधवगंज जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकडे गए सटोरिये के पास से एक सट्टा पर्ची एवं 680 रुपए जब्त कर उसके विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक मोहिनी वर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र भारती, अनिल तिवारी, रमेश रखेरा, आरक्षक कोमल, राजेश एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है।