प्रभात फेरी निकाल कर मैराथन में लिया भाग
सीईओ जिला पंचायत जेके जैन ने दिखाई हरी झंडी
भिण्ड, 01 नवम्बर। मप्र के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से इन्दिरा गांधी चौराहे तक स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। जिसमें लगभग एक हजार छात्रों ने सहभागिता की। प्रभात फेरी रैली को हरी झंडी सीईओ जिला पंचायत जेके जैन ने दिखाई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचबीएस तोमर, प्राचार्य एक्सीलेंस पीएस चौहान, प्राचार्य क्र.दो विद्यालय व्हीपी पाण्डेय, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिव प्रताप सिंह भदौरिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन सिंह जादौन, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र आशुतोष साहू, खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेश सिंह भदौरिया, स्काउट जिला संगठक अतिबल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम आधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, एनसीसी अधिकारी उपेन्द्र सिंह भदौरिया, व्याख्याता जेएन पाठक, आरबी शर्मा, सतेन्द्र भदौरिया, पीटीआई आनंद दुबे, बृजेश शर्मा, सुरेन्द्र बघेल, अवध खेमरिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रभात फेरी में उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक, उमावि क्र.दो, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि, किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एनसीसी, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेंटियर्स सहित एक हजार बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर सिटी कोतवाली इन्दिरा गांधी चौराहे से राजीव गांधी खेल स्टेडियम तक युवाओं के लिए मैराथन का आयोजन भी किया गया।