निगम परिषद की बैठक में स्वीकृत बजट संशोधन प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत लिए निर्णय

ग्वालियर, 26 मार्च। नगर निगम परिषद में बजट पर चर्चा का आयोजन सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें वर्ष 2025-26 के आय व्यय पत्रक में स्वीकृत किए गए संशोधनों को स्वीकार्य कर बजट 2025-26 निगम परिषद में स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त को नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु आसंदी से आदेशित किया गया।
निगम परिषद में आयोजित बजट पर संशोधन प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान संशोधित प्रस्ताव एक बजट पुस्तिका के पृष्ठ क्र.3 पर सरल क्र.1 के निवेश में आय एवं अर्जित ब्याज एवं अन्य ब्याज चर्चा कराए जाने बावत प्रस्ताव को वापिस लिया गया। बिंदु क्र.2 जीएल कोड 1101101 एमपीएसएएम कोड 1101101000 में संशोधन लगाए जाने बावत प्रस्ताव को वापिस लिया गया। बिंदु क्र.3 पृष्ठ क्र.5, सरल क्र.1 संपत्तिकर में संशोधन लगाए जाने बावत प्रस्ताव को वापिस लिया गया। बिंदु क्र.1 जीएल कोड क्र.1301050 दुकान अधिशुल्क (प्रीमियम) पेज क्र.6 पर संशोधन चर्चा करने बावत प्रस्ताव को वापिस लिया गया। बिंदु क्र.6 बजट पुस्तिका 2025-26 में संशोधन, सुझाव पृष्ठ क्र.25 सामान्य प्रशासन विभाग जीएल कोड 2308081000 एमपीएम एएम कोड 2308081 प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत 60 लाख रुपए राशि बढाए जाने हेतु स्वीकार्य किया गया। बिंदु क्र.7 जीएल कोड 4107005 वर्तमान समय में नवीन स्ट्रीट लाइट क्रय हेतु कोई भी बजट प्रावधान नहीं है। जिसके कारण ग्रामीण विधानसभा के लिए लाइट क्रय नहीं की जा सकती है। इसलिये इस हेड में कम से कम 5 लाख प्रत्येक 6 वार्डों के हिसाब से 30 लाख या 50 लाख का प्रावधान किया जाना चाहिए। जिस पर चर्चा उपरांत 66 वार्डों के लिए एक करोड राशि की स्वीकृति दी गई।
बिंदु क्र.8 जीएल कोड 4123041 में बजट प्रावधान 7 करोड का है जो इस बजट सत्र में पूर्ण रूप से शहरी क्षेत्र के कार्यों में ही बुक था। ग्रामीण विधानसभा के किसी भी वार्ड पर मुख्य मार्गों पर लाइटों की व्यवस्था नहीं है। इसलिए इसे बढाकर 8.50 करोड किया जाना उचित होगा। उक्त संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत 66 वार्डों के लिए 8 करोड का प्रावधान किया जाना स्वीकार्य किया गया। बिंदु क्र.9 जीए कोड 2305031 में पहले क्रय हेतु 60 लाख का प्रावधान था जिसे घटाकर 40 लाख कर दिए हैं। जबकि ग्रामीण विधानसभा में केवल मिल ही नहीं पाती पर चर्चा उपरांत 50 लाख रुपए का प्रावधान स्वीकार्य किया गया। बिंदु क्र.10 बजट 2025-26 में संशोधन, सुझाव पृष्ठ क्र.39 विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग जीएल कोड क्र.23051002000 एमपीएस एएम कोड 2301002 पर सभापति तोमर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि जहां भी आवश्यकता हो निगम हित में निर्णय लें।
बिंदु क्र.11 जीएल कोड क्र.2304003 किराया व्यय अन्य वाहन, संयंत्र, मशीनरी आदि पर संशोधन करने बावत। चर्चा उपरांत 6 करोड का प्रावधान की स्वीकृति दी। बिंदु क्र.12 जीएल कोड क्र.4105006000 अंतर्गत वाहन क्रेन ट्रेक्टर, ट्रॉली अन्य संशोधन लगाए जान बावत। उक्त प्रस्ताव को वापिस लिया। बिंदु क्र.13 जीएल कोड क्र. 2308004 पृष्ठ क्र.41 पर निजी एजेंसी द्वारा सफाई सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट संधारण कार्य पर संशोधन लगाए जाने बावत। उक्त प्रस्ताव को वापिस लिया। बिुदं क्र.14 जीएल कोड क्र.2601058 पृष्ठ 42 में स्वच्छ भारत मिशन सूचना संचार एवं स्वास्थ्य पर संशोधन बावत। उक्त प्रस्ताव को वापिस लिया।
बिंदु क्र.15 जीएल कोड क्र.2502012 कार्यक्रम में आवारा पशुओं के वैक्सीनेशन एवं बधियाकरण बढाए जाने बावत। उक्त प्रस्ताव में प्लस 50 लाख जोडने का प्रावधान के बाद नगर निगम आयुक्त चारों विधानसभा में व्यवस्था करें। बिंदु क्र.16 जीए कोड 4123011015 एमपीएमएएम कोड 4123011 विशिष्ट योजनाओं से आस्तियां, वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम (15वां वित्त आयोग) अंतर्गत संशोधन लागए जाने बावत। उक्त प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया। बिंदु क्र.17 जीए कोड 2101022000 पर चर्चा कर संशोधन किया जाने बावत। उक्त प्रस्ताव को वापिस लिया। बिंदु क्र.18 जीएल कोड 4104060000 पर चर्चा कर संशोधन किए जाने बावत उक्त प्रस्ताव को वापिस लिया। बिंदु क्र.19 जीएल कोड 2303002 अंतर्गत परिचालन एवं अनुरक्षण व्यय भंडार का उपयोग जल शुद्धिकरण हेतु संशोधन लगाए जाने बावत उक्त प्रस्ताव को वापिस लिया गया।
बिंदु क्र.20 बजट 2025-26 में संशोधन, सुझाव पृष्ठ क्र.49 जनकार्य तथा सीवरेज विभाग जीएल कोड क्र. 4123031003 एमपीएम एएम कोड 4123031। उक्त प्रस्ताव में 75 लाख का प्रावधान स्वीकृत किया गया। बिंदु क्र.25 बजट 2025-26 में संशोधन, सुझाव पृष्ठ क्र.35 जीएल कोड क्र.2305101000 एमपीएम एएम कोड 2305101। उक्त प्रस्ताव में 8 करोड का प्रावधान कर स्वीकृत किया गया। बिंदु पृष्ठ क्र.52 सरल क्र.20 जीएल कोड क्र.4123011 शहर सौंदर्यीकरण लेफ्ट टर्न फ्री व्यय में संशोधन लगाए जाने बावत उक्त प्रस्ताव को वापिस लिया गया। इसके उपरांत बजट पर चर्चा बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।