-कीर्तिस्तंभ परिसर भिण्ड में सुबह 11 बजे से होगा आयोजन
भिण्ड, 16 मार्च। शपथ विधि कार्यक्रम में सोशल ग्रुप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेखा-राजेश जैन एवं नवनिर्वाचित सचिव प्रीति-चौधरी मुन्ना जैन किला रोड एवं नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष सीमा-नीलेश जैन नुन्हाड वाले शपथ विधि अधिकारी अनुपम चौधरी संस्थापक अध्यक्ष ग्रेटर ग्वालियर अपनी 2025 की नवीन कार्यकारिणी के साथ मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजेन्द्र जैन टीआई भोपाल, समारोह गौरव विकास गंगवाल ग्वालियर, शपथ विधि अधिकारी अनुपम चौधरी ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि सुनील जैन भिण्ड, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एसके जैन साहब, कार्यक्रम संयोजक राकेश जैन बच्चू, नगर गौरव विशिष्ट अतिथि चौधरी अशोक कुमार, सुनील कुमार जैन पीपरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे अमित जैन बालवाडी। दीप प्रज्वलनकर्ता शाह विमलचंद जैन सर्राफ, चित्र अनावरण कर्ता अमित जैन सर्राफ एवं मंच उदघाटन कर्ता मुकेश जैन, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जैन, निवर्तमान सचिव मनीष जैन तेल वाले एवं निवर्तमान कोषाध्यक्ष संजय पवैया मंचासीन रहेंगे।
नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन ने बताया कि शपथ विधि कार्यक्रम 17 मार्च को समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। सोशल ग्रुप के सभी संरक्षकगण नवनिर्वाचित परामर्शदाता उपाध्यक्ष एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक होली मिलनोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम मनाया जाएगा।