भिण्ड, 10 मार्च। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के कार्यालय परिसर में एवं संस्थान के उपकेन्द्रों पर सभी उपस्थित प्रशिक्षकों तथा छात्राओं की सराहना और प्रेरणा के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के मुख्य कार्यालय वीरेन्द्र वाटिका लहार रोड भिण्ड में छात्राओं प्रशिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सभी जेएसएस उपकेन्द्र के लाभार्थियों एवं प्रशिक्षकों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया गया था। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लडने और अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रभारी निदेशक संजय राजौरिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने एक प्रेरक भाषण दिया।
दुबे ने कहा कि यह दिन समाज में महिलाओं की भूमिका, संघर्ष और सफलता को दर्शाता है। महिला दिवस का दिन महिलाओं की समानता, अधिकारों और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। कई देशों में इसे अवकाश के रूप में मनाया जाता है। महिला दिवस का उद्देश्य लैंगिक भेदभाव समाप्त कर एक समान और सशक्त समाज का निर्माण करना है। जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के लाभार्थियों ने सभी प्रशिक्षकों को पुष्प भेंट किए और उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर संस्थान के अमित सिंह भदौरिया, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, संतोष गुर्जर, लेखपाल हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, रामवीर, जयप्रकाश, प्रशिक्षकगण मिथलेश सोनी, सविता श्रीवास, अख्तरी बेगम एवं 40 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।