तहसील न्यायालय मेहगांव में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

भिण्ड, 08 मार्च। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय भिण्ड एवं तहसील न्यायालय लहार, गोहद एवं मेहगांव में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में तहसील न्यायालय मेहगांव में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अनिल कुमार नामदेव एवं न्यायाधीशगण अनिल कुमार नामदेव, प्रियंक दुबे, स्वाति सिंह बघेल, प्रियंका कुशवाह, पूनम परिहार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर वर्ष 2025 की प्रथम नेशलन लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ मेहगावं के अध्यक्ष सुरेश राजौरिया एवं अभिभाषक संघ के अन्य पदाधिकारीगण के अलावा अशोक श्रीवास्तव, अजमेर सिंह नरवरिया, आशीष तिवारी, रविन्द्र सिंह भदौरिया, राधेश्याम सैनी, संगीत श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्तागण एवं तहसील विधिक सेवा समिति तथा समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अनिल कुमार नामदेव ने वर्ष 2025 की प्रथम नेशनल लोक अदालत में गठित खण्डपीठों द्वारा कई मामलों में पक्षकारों के मध्य आपसी कटुता को समाप्त करते हुए दोनों पक्ष को मिलाने का कार्य किया तथा सफल प्रकरणों में पक्षकारों को पौधे भेेंट कर उन्हें जीवन में विवाद को समाप्त करने तथा शांतिपूर्वक सुखी एवं समृद्ध जीवन व्यतीत करने की सलाह भी दी।