सम्मान के साथ-साथ स्वाभिमान से जीना सीखे महिलाएं : मुदिता

-आधी आबादी आपकी परिवार की रीड की हड्डी है महिलाएं : शिवप्रताप

भिण्ड, 08 मार्च। हमारे देश में सदैव महिलाओं को सम्मान मिला है यह शाश्वत सत्य है। सम्मान और स्वाभिमान के साथ आज की महिला यदि जीना सीख जाए तो राष्ट्र की उन्नति निश्चित है। यह बात भगवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति द्वारा महिला दिवस पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी में बाल कल्याण समिति की सदस्य मुदिता भारद्वाज ने कही। इस अवसर पर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह भदौरिया, डॉ. योगेश सिंह, शशिकांत शर्मा, सरिता चौहान, सीमा भदौरिया सहित कई समाजसेवी, आशा कल्पना तोमर सहित अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
उन्होंने कहा कि महिला सदैव से परिवार का अभिन्न हिस्सा रही है, इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है। आज की महिलाओं को समय को ध्यान रखते हुए आचरण करना चाहिए और जिससे समाज परिवार और देश का भला हो वह कार्य व्यवहार में लाना चाहिए।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि आधी आबादी आपकी है और यदि आपका योगदान सक्रिय नहीं रहा तो निश्चित रूप से समाज गर्त में चला जाएगा। आप इस समाज की रीड की हड्डी हैं। अत: गरिमा और स्वच्छता के साथ अपने जीवन का निर्वहन करते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति करें। समिति के सचिव शशिकांत शर्मा ने कहा कि आज का दिवस बहुत पावन दिवस है। परंपरा है आज के दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की, मगर हमारे देश में सदैव भी महिलाओं का सम्मान होता आया है और निरंतर होता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन शशिकांत शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन सरिता चौहान ने किया।