स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में रोगी कल्याण समिति साधारण सभा की बैठक आयोजित

भिण्ड, 07 मार्च। तहसील मुख्यालय गोहद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विधायक केशव देसाई की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई। अस्पताल प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बैठक में शामिल सभी अधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया।
बीएमओ ने बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और अस्पताल की विभिन्न आवश्यकताओं पर प्रस्तावों की जानकारी दी। सभी प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा के बाद अधिकतर प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई। विधायक केशव देसाई द्वारा निर्देश दिए गए कि मरीजों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए और शव विक्षेदन कक्ष के लिए नए डेड बॉडी फ्रिजर की डिमाण्ड वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाए, अस्पताल में माह में एक बार दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए बोर्ड बैठाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जाए।