भिण्ड, 07 मार्च। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 22 जनवरी से लेकर 8 मार्च तक विभिन्न गतिविधियां महिला सशक्तिकरण से संबंधित, बेटी बचाओ से संबंधित एवं बालिकाओं महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण निर्माण करने संबंधी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के निर्देश हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेक्टर मिहोना एवं जैतपुरा गुढा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी रजनी शर्मा ने बालिकाओं और महिलाओं को बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं महिला जागरुकता के विषयों पर बालिकाओं को विस्तार से जानकारी दी। एएनएम निरंजना कुशवाह ने महावारी स्वच्छता एवम स्वस्थ विषय पर बताया गया सेक्टर पर्यवेक्षक रीना राठौर द्वारा बालिकाओं को कानूनी अधिकारों से अवगत कराया, महिला हेल्प लाइन नं.181 एवं चाइल्डओ हेल्प लाइन नं.1098 से भी सभी को अवगत कराया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना से संबंधित केलेण्डर, पेम्पलेट, स्टीकर, बैच का वितरण किया गया तथा बालिकाओं की मेहंदी एवं खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन मिहोना सेक्टर पर्यवेक्षक सुमन राजौरिया ने किया।