निलंबित अवधि में मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लहार रहेगा
भिण्ड, 07 मार्च। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम वैशपुरा पटवारी रविन्द्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि रविन्द्र तिवारी पटवारी ग्राम वैशपुरा तहसील लहार की फसल गिरदावरी में केवल 5 प्रतिशत कार्य होने एवं फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षाकृत कम प्रगति होने एवं सीमांकन कार्य में राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर नक्शा लेकर उपस्थित न होने से तहसीलदार लहार के प्रस्ताव से सहमत होते हुए पटवारी रविन्द्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लहार रहेगा। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।
कक्षा 12वीं के बायलॉजी विषय की परीक्षा आठ को
भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा आठ मार्च को कक्षा 12वीं के बायलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। सुबह 8.30 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी पालक अपने बच्चों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री नहीं ले जाएं, मोबाइल, घडियां, इलेक्ट्रोनिक उपकरण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।