भिण्ड, 03 मार्च। नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा हरिकिशन जादव भूताजी की स्मृति में वार्षिक मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद ने मेले को भव्य बनाने के लिए निरीक्षण किया, जिसमें उसकी रंगाई पुताई एवं दुकानों की नंबरिंग संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष भानुसिंह भदौरिया, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील बाल्मिक, नेता प्रतिपक्ष हरि राहुल सिंह, रामाधार सिंह तोमर, ओमप्रकाश बाबूजी, दीपक शर्मा, मनोज जैन, वीरेन्द्र कौशल, विनोद दूरबार, दीनू सिंह, शैलेन्द्र रितोरिया, बडे कुशवाह, रामावतार गोयल, स्वदेश बंटी, जद्दू खान, काजी खान, छोटे नरवरिया, रामहेत शाक्य आदि उपस्थित थे।