भिण्ड, 30 अक्टूबर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.15 लहार में एक घर से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सतेन्द्र सिंह पुत्र सरनाम सिंह उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्र.15 लहार ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और टीव्हीएस अपाची मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 क्यू.एन.0802 चुरा ले गया।